Home रायगढ़ न्यूज रविशंकर स्कूल में संविधान दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को किया गया याद

रविशंकर स्कूल में संविधान दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को किया गया याद

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय निर्देशों के परिपालन में 26 नवम्बर को शासकीय हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक एवं हाईस्कूल चांदमारी तीनों शालाओं ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस मुख्य अतिथि श्रीमती चैताली राय जिला महिला संरक्षण अधिकारी और प्रवक्ता महेन्द्र सिंह यादव (एडव्होकेट), अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला के आतिथ्य में वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यगण श्रीमती रंजना राय, इतवार सिंह, पूर्णानंद शर्मा, अरुण तिवारी, श्रीमती सपना बर्मन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पंकज लता यादव, आइरिस स्कूल संचालिका श्रीमती रिंकी पांडेय व अन्य सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया।

सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का स्वागत शालेय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पुष्पाहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की उद्घोषिका राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ. मनीषा त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए महेन्द्र सिंह यादव को संविधान की उद्देशिका का वाचन करने हेतु आमंत्रित किया। संविधान की उद्देशिका का वाचन महेन्द्र सिंह यादव ने शानदार तरीके से करते हुए संविधान के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया।

वहीं, श्रीमती चैताली राय ने भारतीय संविधान की विशेषताएं वर्तमान में बच्चों को कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों एवं पास्को एक्ट आदि के बारे में जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 1098, 181 के महत्व की भी सारगर्भित जानकारी दी, साथ ही नौनिहालों से इस संबंध में प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने सही उत्तर दिया, फलस्वरूप वे अत्यंत प्रभावित हुईं।

महेन्द्र सिंह यादव का जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर तीनों शालेय परिवार और शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल, श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीमती चैताली राय को भी शालेय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। शालेय परिवार द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। बच्चों को बिस्किट वितरित किया गया।

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉ. मनीषा त्रिपाठी (प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला) एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती दीप्ति अग्रवाल (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चांदमारी) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों शालेय परिवार की सहभागिता रही।

You may also like