Home छत्तीसगढ़ डीपीएस ने तराशा आत्मानंद ने निखारा, स्कूल परिवार ने कहा “शाबाश सिमरन”

डीपीएस ने तराशा आत्मानंद ने निखारा, स्कूल परिवार ने कहा “शाबाश सिमरन”

by SUNIL NAMDEO EDITOR

              


जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। माशिमं के 10 वीं बोर्ड की कक्षा में राज्य में पहला स्थान लाकर सिमरन शबा ने जशपुर जिले का नाम रौशन किया है। टॉप किए जाने पर डीपीएस जशपुर के शिक्षकों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है।

               सिमरन ने कड़ी मेहनत कर सपना पूरा किया। बचपन से ही डीपीएस में पढ़ी सिमरन ने कक्षा दसवीं में निजी कारणों से आत्मानंद स्कूल में दाखिला ले लिया था। आज सिमरन के पिताजी से बात करने पर उन्होंने बेटी की इस सफलता का श्रेय डीपीएस को देते हुए कहा कि मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि बचपन से डीपीएस के शिक्षको ने ही उसे तराशा है ।

          डीपीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी और शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी।

You may also like