Home रायगढ़ न्यूज डेंगू का डंक रोकने राजीव नगर में हुआ डोर टू डोर सर्वे

डेंगू का डंक रोकने राजीव नगर में हुआ डोर टू डोर सर्वे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गुरुवार शाम वार्ड क्रमांक एक में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे किया गया। इस दौरान निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्डवासियों से घर, आसपास या घर के अंदर किसी भी पात्र में ठहरे हुए साफ पानी की नियमित सफाई करने की अपील की।

              कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 1 राजीव नगर के डोर टू डोर निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से डेंगू जुलाई से लेकर सितंबर तक हर साल हो रहा है। इसकी मुख्य वजह जुलाई से सितंबर तक का मौसम डेंगू लार्वा को पनपने के लिए बहुत अनुकूल रहता है। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी पर ही पनपता है। यह साफ पानी आपके घर, बाड़ी में छोटे गड्ढों, कबाड़ी सामानों, टायर नारियल के कोटरी, डिस्पोजल, खुले हुए पानी टंकी, फूलदान, चिड़ियों को पानी देने के पात्र, मवेशियों को पानी पिलाने के कोटना, फ्रिज के ट्रे, कूलर में हो सकता है। इसकी जांच बहुत ही आवश्यक है, यदि घरों में किसी भी पात्र में साफ पानी हो तो इसे खाली कर धूप में सुखा दें। इसी तरह गड्ढों या घर के बाहर ठहरे हुए पानी में जले हुए मोबिल का छिड़काव करें।

                        कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे, फागिंग मशीन से धुआं, एंटी लार्वी साइट दवा एवं पाउडर का छिड़काव आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को डेंगू के लक्षण को बताते हुए इससे बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, मॉस्किटो कॉइल का उपयोग, खिड़कियों, दरवाजे, रोशनदान में जाली लगवाने, मच्छर को मारने के लिए सभी उपायों का उपयोग करने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की।

You may also like