Home रायगढ़ न्यूज डॉक्टर्स एंड टीम 5 गांवों में कल करेंगे इलाज

डॉक्टर्स एंड टीम 5 गांवों में कल करेंगे इलाज

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार की टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 28 नवंबर को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत राबो के ग्राम आमापाली, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम टिमरलगा और धुता तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम चंद्रनगर और मनपसार में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

   प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निःशुल्क दवा वितरण व्यवस्था होगी।

You may also like