रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दिव्य शक्ति रायगढ़ के द्वारा पिछले 1 मई से चल रही निःशुल्क मेहंदी क्लास का प्रशिक्षण आज पूरा हुआ। इसमें गौशाला पारा सहित आसपास की 32 लड़कियों ने मेहंदी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया।
लड़कियां बहुत ही ख़ुश हैं कि वे मेहंदी लगाना अच्छे से सीख चुकी हैं और आगे भी प्रेक्टिस जारी रखेंगे ताकि और भी सुंदर मेहंदी लगा सके। संस्था की श्रीमती कविता बेरीवाल और उनके सहयोगी साथियों ने हर्ष व्यक्त कर सर्टिफ़िकेट प्रदान कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही मनोरंजक खेल खेलाकर विजेता को उपहार भी दिया।
दिव्य शक्ति संस्था लोगों को राह दिखाती है। वो जितना मेहनत करेंगे उतना आगे बढ़ सकती हैं और मेहंदी लगाने को व्यवसाय बनाकर आमदनी अर्जित कर सकती हैं जिससे वे स्वयं के ख़र्चे तो निकाल ही सकते हैं, बल्कि घर में भी सहयोग कर सकती हैं।
मेहंदी क्लास नियमित लगवाने एवं मैनेजमेंट में अनू गुप्ता ने सहयोग किया, साथ ही पायल ने मेहंदी प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही मेहंदी प्रशिक्षण का फिर एक सत्र पूरा हुआ। संस्था द्वारा अपील की गई है कि किसी भी प्रकार का हुनर वाला काम सीखने के लिए संस्था से संपर्क करें। जो भी हुनर का प्रशिक्षण है वो पूर्णतः नि:शुल्क दिलवाया जायेगा जिससे वे अपना स्वयं का रोज़गार शुरू करते हुए आर्थिक कमी को पूरी कर सकते हैं।