Home रायगढ़ न्यूज दिव्य शक्ति ने निकाली मां लक्ष्मी, सरस्वती, काली और अग्रसेन की आकर्षक झांकी

दिव्य शक्ति ने निकाली मां लक्ष्मी, सरस्वती, काली और अग्रसेन की आकर्षक झांकी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अग्रसेन जयंती में सोमवार की शाम सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति समूह द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की गई। दिव्य शक्ति द्वारा आरती के लिए बहुत ही भव्य तैयारियां की थी जिसमें लड्डुओं की सवामनी, छप्पन भोग एवं फूलों से आरती की गई।

              गौरीशंकर मंदिर से जब दिव्य शक्ति समूह के सदस्य निकले तो आगे महालक्ष्मी मां सरस्वती मां काली एवं महाराज अग्रसेन और माता माधवी के वेशभूषा में भविष्य झाँकी निकाली गई। मां काली और शिव तांडव में बच्चों की टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। लक्ष्मी माता के भक्तों के हाथों से 31 सौभाग्यशाली को लकी ड्रॉ के माध्यम से सिक्के भेंट किए गए। आरती के पश्चात भजन का आयोजन हुआ जिसमें संजय अग्रवाल (कोसा), रश्मि अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने मनमोहन भजनों से समां बांधा।

                                     दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल के नेतृत्व में दिव्य शक्ति समूह से मीना अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, सुमन सरावगी, आयशा गोयल, पूजा रतेरिया, सचिता गुप्ता, तमन्ना अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल उपस्थित रहीं।

You may also like