आयुष मोदी, पूजा आशाराम और रिया बट्टीमार ने की गई शानदार एंकरिंग

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को ऑडिटोरियम में शानदार डांस बैटल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दो बैटल और बॉलीवुड राउंड हुआ। कार्यक्रम में जजमेंट कविता अग्रवाल, लता अग्रवाल, गरिमा जैन, विधि अग्रवाल, आयुषी सिंघानिया, पंकज अग्रवाल (होंडा), रवि अग्रवाल (सी.ए.), शिव बापोडिया और शिव तायल ने किया।
सर्वप्रथम स्टेज पर एंकर्स के साथ जजों ने कैटवॉक किया। प्रतियोगियों में स्टेज पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस की डांस बैटल में शानदार प्रस्तुति के लिए दो टीम को प्रथम घोषित किया गया। कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देते हुए डिवीने क्रू और विबे ट्राइब दो ग्रुप प्रथम आए। दूसरे स्थान पर केथ्री स्टार्स और ए एंड एस 3 ने तीसरा स्थान बनाया।
डिवीने क्रू टीम में केशिका सिंघल, आर्य अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल शामिल थे। वहीं विबे ट्राइब टीम मे सी.ए. दीपांशु अग्रवाल और सी.ए. श्रिया अग्रवाल शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रिया बट्टीमार, पूजा आशाराम एवं आयुष मोदी ने शानदार तरीके से किया

