Home रायगढ़ न्यूज स्वीप सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला पंचायत एक रन से विजयी

स्वीप सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला पंचायत एक रन से विजयी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला पंचायत द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को रायगढ़ स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। नगर निगम एवं जिला पंचायत के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में जिला पंचायत की टीम एक रन से विजयी रही।

                              टॉस जीतकर जिला पंचायत 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी के ओपनर के रूप में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बल्लेबाजी की। 10 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 98 रन अपनी टीम के लिए जोड़े।

                          जवाबी कार्यवाही में नगर निगम 11 की ओर से पहले बल्लेबाज के रूप में सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री डॉ.अंशज एवं व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी. उतरे। 10 ओवर में नगर निगम 11 द्वारा 97 रन बनाए गए। इस तरह जिला पंचायत 11 की टीम एक रन से मैच में जीत दर्ज की। मैच के मैन ऑफ द मैच जिला पंचायत 11 के रवि बघेल रहे। श्री बघेल ने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाए। मैच के समापन में विजेता और उप विजेता दोनों ही टीम को शील्ड प्रदान किया गया।

                      कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए स्वीप गतिविधियों को लक्षित करते हुए हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया गया है, साथ ही मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की है।

You may also like