Home रायगढ़ न्यूज गांधी नगर में हुआ शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ

गांधी नगर में हुआ शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ

by SUNIL NAMDEO

सीएमएचओ ने सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दी जानकारी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गांधी नगर के प्रांगण में किया गया। मौके पर सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी ने शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।

                   उन्होंने कहा कि विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने सभी पालकों से 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाये हेतु आग्रह किया।

                   जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीपी पटेल ने शिशु संरक्षण माह में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राही 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टिटनेस से बचाव हेतु टीक लगवायें। उन्होंने शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार एवं शुक्रवार को जिले के सभी गांव एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य स्वाओं का लाभ उठाने हेतु कहा।

                इस अवसर पर श्रीमती नीलम रंजू संजय, नोडल अधिकारी डॉ. केनन डेनियल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. जीएस पैकरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया, श्रीमती उमा महंत, बायोमेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह, सुबोध कुमार माझी, पंकज मिश्र सहित शहरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गांधी नगर के समस्त स्टॉफ, मितानिन प्रशिक्षक एवं समस्त मितानिन एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You may also like