Home रायगढ़ न्यूज पालकों और शिक्षकों की बैठक में शिक्षा को लेकर हुई चर्चा-परिचर्चा

पालकों और शिक्षकों की बैठक में शिक्षा को लेकर हुई चर्चा-परिचर्चा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोसीर/ सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार संकुल केंद्र कोसीर के स्थानीय बालक आश्रम शाला में दोपहर 1 बजे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न हुई। बैठक में संकुल के शिक्षक एवं पालक उपस्थित रहे।

                          छत्तीसगढ़ राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान और छात्र – छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए पालकों तथा शिक्षकों में तालमेल स्थापित करने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 बिंदुओं पर विशेष चर्चा एवं परिचर्चा हुई। पालक और शिक्षकों ने इस बैठक में अपनी-अपनी बात रखते हुए सुझाव भी दिए।

                सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती की तैल पर पूजा-अर्चना की गई। फिर, अतिथियों का स्वागत किया गया।
शिक्षा को लेकर पालक और शिक्षकों की चर्चा में प्रमुख रूप से शिक्षक विजय महिलाने, थानेशवर चंद्रा, कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज, सरपंच लाभोराम लहरे, श्रीमती देव कुमारी लहरे, जिला नोडल अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, शिक्षक उत्तम कुर्रे ने गीत गाकर शिक्षा के महत्व को बताया। पालकों ने भी शिक्षकों को स्कूल में बेहतर पढ़ाई कराने का सुझाव दिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल के प्राचार्य एसपी भारती ने आभार व्यक्त किया।

                      बैठक में शिक्षा को लेकर चर्चाएं हुई तो पालकों को भी सीधा स्कूल से जुड़ने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य एसपी भारती, जिला नोडल अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज, शिक्षक थानेश्वर चंद्रा, विशेश्वर खरे, विजय महिलाने, उत्तम कुर्रे, गोवर्धन सोनी, संकुल समन्वयक वेदप्रकाश आनंद, जनप्रतिनिधि लाभोराम लहरे ,श्रीमती देव कुमारी लहरे, आदर्श नव युवक कल्याण संगठन अध्यक्ष भैरव नाथ जाटवर, फूलकुमार विश्वकर्मा, श्रीमती संवरीन लहरे, रामगोपाल बंजारे, राधेश्याम जायसवाल उपस्थित रहे।

You may also like