Home छत्तीसगढ़ दिव्यांगता को नहीं बनने दी कमजोरी, 83 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

दिव्यांगता को नहीं बनने दी कमजोरी, 83 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, समग्र शिक्षा नोडल नरेश चौहान, सारंगढ़ बीआरसी शोभाराम पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे शामिल थे। खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधा के क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्येक वर्ष उनके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

               कार्यक्रम में जिले से कुल 83 बच्चे उपस्थित हुए। विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों द्वारा अस्थि बाधित 50 मीटर दौड़, दृष्टिबाधित मटका फोड़, श्रवण बाधित जलेबी दौड़, बौद्धिक निःशक्तता वाले बच्चों हेतु सॉफ्टबॉल एवं अन्य दिव्यांग हेतु चित्रकला, रंगोली एकल गीत सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया।

       प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल बैग, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को टिफिन बॉक्स एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को कंपास बॉक्स, साथ ही शेष सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पानी का बॉटल दिया गया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक विनय तिवारी के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन में तीनों ब्लॉक के बीआरपी, स्पेशल एजुकेटर का योगदान था।

              समावेशी शिक्षा विकासखंड सारंगढ़ से बीआरपी नीलम लकड़ा, स्पेशल एजुकेटर खीरमती पटेल, विकासखंड बिलाईगढ़ से अजीत कुमार पटेल, विकासखंड बरमकेला से अशोक कुमार निराला एवं बीआरसी कार्यालय सारंगढ़ से लेखापाल नवीन सतपथी, तथा हेल्पर, मैसेंजर सभी शिक्षक गण एवं पालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

            समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष भर समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 13 लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें 3 बीआरपी, 1 स्पेशल एजुकेटर, 2 हेल्पर, एवं 7 दिव्यांग शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

You may also like