Home रायगढ़ न्यूज नहीं रहे दिनेश बोंदिया, आज होगी अंत्येष्टि

नहीं रहे दिनेश बोंदिया, आज होगी अंत्येष्टि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के प्रतिष्ठित मुन्नालाल साधुराम परिवार के प्रमुख सदस्य दिनेश अग्रवाल (बोंदिया) नहीं रहे। बीते 8 अगस्त की रात उनका देहावसान हो गया।

                 69 वर्षीय श्री बोंदिया डीएस मार्ट के संचालक निखिल बोंदिया के पिताजी थे। मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति के दिनेश बोंदिया अपने पीछे पत्नी, पुत्र और पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

                                 उनकी अंतिम यात्रा 9 अगस्त की दोपहर 3 बजे बेनी कुंज स्थित निवास स्थान से निकलेगी। जूटमिल के कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। दिनेश बोंदिया के निधन से अग्र समाज में शोक की लहर है।

You may also like