Home रायगढ़ न्यूज धोबी-बरेठ समाज को मोदीनगर में मिलेगी भवन की सौगात : ओपी चौधरी

धोबी-बरेठ समाज को मोदीनगर में मिलेगी भवन की सौगात : ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला धोबी बरेठ समाज के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को 9 जून को होने वाले समाज के महाधिवेशन रजक महोत्सव का आमंत्रण पत्र अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन के नेतृत्व में सौंपा, साथ ही जन्मदिवस की बधाई भी दी।

            धोबी समाज के लोगों को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि धोबी समाज कर्तव्य निष्ठ मेहनतकश है, जो अपने वाजिब हक से उपेक्षित है। अधिवेशन में हम जरूर आएंगे और समाज के भव्य भवन भी बनवाएंगे जो मोदीनगर में स्थापित होगा। उन्होंने विवाह योग्य बेटा-बेटी परिचय सम्मेलन और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान, सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारी और सक्रिय पदाधिकारी के सम्मान करने जैसे विषय को आयोजन में जोड़ने के लिए समाजजनों को बधाई दी और कहा- समाज एकजुट हो जाएं, हमें शानदार मुख्यमंत्री मिला है जो सामाजिक सोच रखने वाले राजनेता हैं।

        उन्होंने जोर देकर कहा प्रदेश कि धोबी समाज के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर को हम भली-भांति जानते हैं। रायपुर के हम कलेक्टर भी रह चुके हैं और नगर निगम में कमिश्नर, वह हमेशा समस्या लेकर आते रहते थे और बात होती रहती है। उन्होंने इस सामाजिक कार्यक्रम को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आयोजित करने के लिए कहते हुए सबको साथ लेकर चलने की सलाह दी। समाज के प्रवक्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, पिछड़ा वर्ग नेता बालक राम पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने और तैयारी का जायजा लेने समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर 5 जून को रायगढ़ आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के पदाधिकारी के साथ मंच स्थल, वाहन पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, हेलीपैड के संबंध में चर्चा भी करेंगे और सक्रिय पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी देंगे।

           प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष संजीत बरेठ, सहसचिव फलेश्वर बरेठ, नंदू बरेठ, ग्रामीण अध्यक्ष सहदेव लाल बरेठ, अशोक, संदीप बरेठ आदि अनेक सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता साहेब राम बरेठ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

You may also like