रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड में आज भव्य विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के निदेशक विकास अग्रवाल और सुनील सिंघल की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया, जिसमें कंपनी के कर्मचारी और अधिकारीगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
निदेशक विकास अग्रवाल एवं सुनील सिंघल ने पूजा के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे सभी कर्मचारियों और कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा, “भगवान विश्वकर्मा हमारे कामकाज और उद्योग की नींव हैं। हम उनके आशीर्वाद से लगातार प्रगति की पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।”
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी प्रार्थना की। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और सभी के बीच सद्भाव और एकता के संदेश के साथ हुआ।