
घरघोड़ा/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नवरात्र पर्व के अवसर पर नगर का ऐतिहासिक हनुमान चौक दुर्गा पंडाल इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार पंडाल को उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है। इसकी भव्यता और आस्था का संगम श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है।

भव्य सजावट और आकर्षक झलक

पंडाल का प्रवेश द्वार ही केदारनाथ धाम की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है। आकर्षक लाइटिंग, माँ दुर्गा की झलकियाँ और अंदरूनी सजावट श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। रात में झिलमिलाती रोशनी से सजा पंडाल मानो भक्तों को देवभूमि की अनुभूति करा रहा हो।

हर साल होता है खास आयोजन
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हनुमान चौक दुर्गा पंडाल हर वर्ष अनोखे और भव्य रूप में सजाया जाता है। एक श्रद्धालु ने कहा कि हर साल यहाँ का पंडाल देखने लायक होता है। इस बार तो बिल्कुल केदारनाथ जैसा दृश्य लग रहा है, श्रद्धा और भक्ति दोनों का अनोखा अनुभव मिल रहा है।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूरे नवरात्र पर्व के दौरान यहाँ धार्मिक अनुष्ठान, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देवी आरती का आयोजन हो रहा है। नगर के युवा भी सजावट और व्यवस्था में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
पहचान बना हनुमान चौक पंडाल
हनुमान चौक दुर्गा पंडाल अब सिर्फ पूजा-अर्चना का स्थल नहीं रहा, बल्कि यह घरघोड़ा की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है।
