Home रायगढ़ न्यूज शाला प्रवेशोत्सव की पूर्व तैयारी का डीईओ ने देखा सच

शाला प्रवेशोत्सव की पूर्व तैयारी का डीईओ ने देखा सच

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय रविशंकर स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम के साथ औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का सच देखा। अफसरों ने रविशंकर स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियों को नियमों के अनुसार पाते हुए प्रसन्नता भी जाहिर की।

         छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के आदेश के तहत निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा प्रदत्त एवं निर्धारित लक्ष्यानुसार शाला प्रवेशोत्सव -2024 स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण में गरिमामय ढंग से आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी हेतु 8 जून को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल चांदमारी रायगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण बी. (बाखला जिला शिक्षा अधिकारी), नरेन्द्र चौधरी (जिला मिशन समन्वयक), अनिल कुमार साहू (सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) ने किया ।

         इनके द्वारा निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीप्ति अग्रवाल (प्राचार्य शा. हाईस्कूल चांदमारी), भरत लाल नामदेव (व्याख्याता अंग्रेजी), प्रधान पाठक द्वय डॉ. मनीषा त्रिपाठी एवं श्रीमती प्रेमलता चंदेल की उपस्थिति रही। निरीक्षण उपरांत शाला परिसर की साफ-सफाई, संस्था प्रमुख कक्ष, कक्षा-कक्ष, मध्यान्ह भोजन कक्ष, पुस्तकालय, यूडाईस रिपोर्ट,विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित अन्य सभी पंजियों का निरीक्षण कर, संधारण सही पाया गया। कार्यों की सराहना करते हुए तत्संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।

        अंशकालिक स्वीपर द्वय शारदा साहू, राही सा एवं रसोईया सविता साहू, पार्वती सिदार, पुष्पा सिंह ने शाला परिसर की साफ-सफाई में अपनी सहभागिता प्रदान की।

You may also like