Home रायगढ़ न्यूज डेंगू के डंक ने पड़िगांव के मेडिकल ऑफिसर की छीनी जिंदगी

डेंगू के डंक ने पड़िगांव के मेडिकल ऑफिसर की छीनी जिंदगी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के पुसौर विकासखण्ड के करीब गांव पड़िगांव निवासी एवं होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर कोंटा (सुकमा) में सेवारत 44 वर्षीय युवा पुष्पराज पटेल (पिता जगदीश प्रसाद माता श्रीमती रत्ना पटेल) का विगत 5 अगस्त को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में सांसें थम गई।

              पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पराज पटेल डेंगू से पीड़ित थे और उनका उपचार रायपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में चल रहा था, परंतु डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद 5 अगस्त  उन्होंने आखिरकार दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। पुष्पराज के असामयिक निधन का समाचार से पुसौर अंचल में शोक की लहर है। वहीं, पुष्पराज के परिजनों पर तो मानो वज्राघात ही हो गया।

उमेश पटेल के थे करीबी रिश्तेदार थे

विदित हो कि पुष्पराज, संजय पटेल के नाम से भी जाने जाते थे। वे खरसिया विधायक उमेश पटेल के मौसेरे भाई थे और अपने माता रत्ना पटेल, पिता जगदीश प्रसाद पटेल के इकलौते पुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी बीना पटेल, पुत्र ओजस एवं देवांश, बड़ी बहन सरिता, छोटी बहन द्वय गीता, सीता स भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुष्पराज पटेल के निधन पर उनकी बड़ी बहन सरिता पटेल के पदस्थ विद्यालय शा.उ.मा.वि. तारापुर के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने गहन शोक व्यक्त करते हुए स्कूल परिवार की ओर से मौन रहकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

You may also like