Home छत्तीसगढ़ दिवंगत शिक्षक पटेल के परिजन को राजपत्रित अनुकम्पा के साथ 7 करोड़ मुआवजा देने की उठी मांग

दिवंगत शिक्षक पटेल के परिजन को राजपत्रित अनुकम्पा के साथ 7 करोड़ मुआवजा देने की उठी मांग

by SUNIL NAMDEO

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिले में राज्योत्सव की तैयारी में तैनात शिक्षक भगत राम पटेल की बिजली की चपेट में आने से मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला संयोजक फकीरा यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री, डीईओ, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

                       ज्ञापन में शिक्षक भगत पटेल के राज्योत्सव के दौरान निधन होने पर गहरा खेद व्यक्त तो किया ही गया, साथ ही शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग भी की गई कि दिवंगत शिक्षक के परिजन को राजपत्रित कर्मचारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। यही नहीं, शोक के महासागर में डूबे पटेल परिवार को 7करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जावे, साथ ही स्वतवों का भुगतान तत्काल किया जाए। 

                   प्रतिनिधिमंडल में फकीरा यादव जिला संयोजक, लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ, जिला संरक्षक फेडरेशन रविशंकर तिवारी, जिला सचिव शिव ठेठवार, जिला उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रधान पाठक संघ पुरुषोत्तम स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष व्याख्याता संघ नंदकुमार बंजारे, संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद महेश, जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ विमल अजगल्ले, ब्लाक अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ लोकेंद्र पटेल, सुभाष चौहान जिलाध्यक्ष, संदीप मिंज, प्रेमा मिंज, विमलकांत मिंज सहित विभिन्न कर्मचारी संघ शामिल रहे।

You may also like