Home रायगढ़ न्यूज युक्ति युक्त नीति के क्रियान्वयन पर उठी रोक की मांग

युक्ति युक्त नीति के क्रियान्वयन पर उठी रोक की मांग

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विगत 16 अगस्त को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपते युक्तियुक्तकरण नीति के क्रियान्वयन पर रोग लगाने की पुरजोर वकालत की गई। सुखद बात यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने भी इस मांग पर पूर्ण समर्थन किया है। युक्ति युक्तकरण नीति में 2 अगस्त के आदेश में जो विसंगति है, उस तरफ ज्ञापन में शासन का ध्यान आकर्षण किया गया है। सुझाव भी ज्ञापन में अंकित है कि सेटअप की गणना में जो परिवर्तन होगा उस पर फेडरेशन ने अपना मत भी ज्ञापन में दिया है।

                    प्राथमिक शाला पर दर्ज संख्या में वृद्धि पर अतिरिक्त सहायक शिक्षक के पद स्वीकृत है लेकिन युक्ति युक्तकारण नीति 2024 में एक किया जा रहा है जो युक्तियुक्त नहीं है। पांच कक्षाओं को एक प्रधान पाठक, एक शिक्षक कैसे पढ़ाएंगे गैर शिक्षक कार्य अलग है। माध्यमिक शाला में फेडरेशन का मत दर्ज संख्या में वृद्धि पर अतिरिक्त सहायक शिक्षक के पद स्वीकृत है लेकिन युक्ति युक्त कारण नीति 2024 में तीन किया जा रहा है। 6 विषय 18 पीरियड को एक प्रधान पाठक और तीन शिक्षक कैसे पढ़ेंगे विचारणीय है।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में फेडरेशन का मत दर्ज संख्या के अनुपात में अतिरिक्त व्याख्याता का स्वीकृत है। व्यवस्थित अध्ययन अध्यापन के लिए प्रत्येक विषय व्याख्याता की आवश्यकता है। उपरोक्त के अतिरिक्त स्कूलों में बहुत से कार्य हैं।

             वहीं, छात्रवृत्ति स्वीकृत जाति प्रमाण पत्र कई स्कूलों में ओपन स्कूल का कार्य एवं समय-समय पर शान द्वारा दिया गया कार्य भी है। हाई स्कूल में 6 विषय पीरियड 12 हायर सेकेंडरी में पीरियड 32 है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन 112 मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है। सचिव से अनुरोध किया गया कि उपरोक्त तथ्यों से अवगत होते हुए शान द्वारा जारी युक्ति युक्त कारण आदेश के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने का कष्ट करें जो विद्यालय एवं शिक्षा के हित में रहेगा। शिक्षकों की कमी करने पर अच्छी शिक्षा की कल्पना करना उचित नहीं है। फेडरेशन 24 अगस्त को महाबैठक आयोजित कर इस संबंध में और निर्णय ले सकता है।

                            रायगढ़ जिले में फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष रंगारी के प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय-कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा, जिला संरक्षक शेख कल्लीमुल्लाह, उपप्रांत अध्यक्ष और जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडेय, प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस, आशीष शर्मा, नरेंद्र पर्वत, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शेट्टी, सचिव एलबीएस जाटवर, विनोद षड़ंगी, जिला पदाधिकारी मनसा यादव, रोहित डनसेना, राजेश पटनायक, सुंदरबनी कोंध, ऋषिकेश साहू, विजय कुमार पडा, शैलेष शर्मा, अनिल डनसेना, हितेश देवांगन, फागुलाल रात्रे, विनोद मेहर, सर्वेश मरावी, हरीशचंद्र बेहरा, जफरउल्लाह सिद्दीकी, सुरेंद्र होता, मोहन चौहान, मनोज प्रधान, खेमसागर पैंकरा, अभिषेक गुप्ता, संजय पंडा, विकास खंड अध्यक्ष विकास तिवारी, रायगढ़ अश्विनी दर्शन, घरघोड़ा गुलाब सिंह कंवर, खरसिया अनिल गभेल, धर्मजयगढ़ पीआर भारद्वाज, लैलूंगा पीआर भास्कर, पुसौर रामपाल राठिया को फेडरेशन के निर्णय अनुसार कार्य करने हेतु प्रांत अध्यक्ष ने निर्देशित किया है।

You may also like