Home राजनीतिक डिग्री कॉलेज विवाद : छात्रहित, पारदर्शिता और जिम्मेदारी को लेकर अभाविप ने उठाए संवेदनशील सवाल

डिग्री कॉलेज विवाद : छात्रहित, पारदर्शिता और जिम्मेदारी को लेकर अभाविप ने उठाए संवेदनशील सवाल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ (सृजन न्यूज)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाल ही में रायगढ के डिग्री कॉलेज में हए विवादित घटनाक्रमों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। कॉलेज प्रशासन, नगर निगम एवं संबंधित पक्षों से कई संवेदनशील सवाल उठाए हैं।

          अभाविप मांग करती है कि डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कॉलेज से बाहर कार्यक्रम की अनुमति किसने दी, क्या इस संबंध में प्रशासन को पूर्व सूचना दी गई थी या नगर निगम से अनुमति किस संगठन के नाम से ली गई। राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने के दावे के बीच कांग्रेस की उपस्थिति पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए हैं। साथ ही, जब एनएसयूआई और एबीवीपी के नाम पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ है, तो भाराछासं एवं यूथ कांग्रेस के लोग वहां पर कैसे उपस्थित हुए। कॉलेज के स्वतंत्र कार्यक्रम होने की स्थिति में कॉलेज द्वारा जारी अनुमति पत्र को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

छात्र-छात्राओं को गुमराह करने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है, साथ ही अवैध धन उगाही की आशंका पर भी जांच कर इसे बेनकाब करने की बात कही गई है। अभाविप ने स्पष्ट किया है कि छात्र राजनीति किसी पार्टी विशेष की राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्रों के हित में और उनकी सुरक्षा के लिए होनीचाहिए। परिषद ने दोहराया है कि छात्र राजनीति का उद्देश्य किसी राजनीतिक दल विशेष का समर्थन नही, बल्कि छात्र हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होना चाहिए।

अंत में, अभाविप ने कॉलेज प्रबंधन एवं प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर वास्तविक दोषियों की पहचान करें और रायगढ़ जैसे शांतिप्रिय जिले की शांति एवं सुरक्षा बनाए रखें।यह प्रेस विज्ञप्ति अभाविप के नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने जारी की है।

You may also like