Home छत्तीसगढ़ जवानी जिंदाबाद में दीपक आचार्य दिखेंगे अहम रोल में

जवानी जिंदाबाद में दीपक आचार्य दिखेंगे अहम रोल में

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जवानी ज़िंदाबाद 23 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म में शहर के प्रसिद्ध कलाकार दीपक आचार्य भी एक अहम अभिनय करते नजर आने वाले हैं। जबर्दस्त कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म की कहानी गंगासागर पंडा ने लिखी है।

           ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फ़िल्म जवानी ज़िंदाबाद की पूरी शूटिंग रायगढ़ के प्रमुख लोकेशन में हुई है। बस फ़िल्म देखकर आपको बताना है कि दिखने वाले दृश्य कहाँ के हैं। फ़िल्म को रायगढ़ के ही गंगासागर पंडा ने लिखी और निर्देशन किया है। फ़िल्म में कॉमेडी और मनोरंजन के साथ बहुत ही अच्छा संदेश युवाओं को दिया गया है। इस फ़िल्म में शहर के नामचीन कलाकार दीपक आचार्य ने भी एक्टिंग किया है।

            दीपक ने पहले भी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेमयुद्द में और बॉलीवुड फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ काम किया है। वहीं उन्हें छत्तीसगढ़ी लोकगायिकी में राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मनित किया जा चुका है। उनके हितैषियों ने शुभकामनाएं देते हुए  विश्वास दिलाया है कि अधिक से अधिक संख्या में वे फ़िल्म देखने जायेगे। बता दें कि फ़िल्म के नायक आकाश सोनी, लक्षित झांझी और नायिका सुमन पटनायक व ज्योत्सना ताम्रकार हैं।

You may also like