40

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गुरुनानक सॉ मिल के संचालक सरदार मंजीत सिंघ मल्होत्रा अब नहीं रहे। हृदय गति रुकने से उनका असामयिक स्वर्गवास हो गया है। वे 75 वर्ष के थे।
वे वरिंदर सिंघ (रिंकू) और गुरप्रीत सिंघ (अमन ) के पिताजी थे। मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति के सरदार मंजीत सिंह मल्होत्रा अपने पीछे भरे पूरे परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार पूर्वान्ह 11:30 बजे सत्तीगुड़ी चौक साकेत होटल के पीछे निवास स्थान से निकलेगी और कयाघाट के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।

