Home रायगढ़ न्यूज जमीन में रेंगती मौत ने नाबालिग छात्रा की छीनी जिंदगी

जमीन में रेंगती मौत ने नाबालिग छात्रा की छीनी जिंदगी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

घरघोड़ा (सृजन न्यूज)। दीदी-जीजा के घर पढ़ने वाली एक छात्रा को करैत ने अपना शिकार बना लिया। आधी रात को जहरीले सर्प ने बालिका के पांव को इस कदर डसा कि असमय उसकी जीवन ज्योत ही बुझ गई। यह दुखद वाक्या घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

                         प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीतिका सन कुमारी राठिया पिता घसिया राम (15 साल) बाहिरकेला में अपने जीजा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कल 31 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 1 बजे छात्रा अचानक उल्टी करने लगी। जांच करने पर घर में जहरीला सांप करैत घूमते दिखा।

                       चूंकि, विषैले जंतु ने बालिका के बाएं पैर को डस दिया था, इसलिए रात में ही उसको उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया था। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई. घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

You may also like