37
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के गणमान्य नागरिक बैकुंठपुर निवासी और अपने समय के प्रसिद्ध टेलर रहे वयोवृद्ध दयानिधि साहू का शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे।

धार्मिक विचारों के धनी और व्यवहार कुशल दयानिधि साहू अपने पीछे नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार कोतरा रोड, राजीव गांधी नगर स्थित मुक्तिधाम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु और स्थानीय जन उपस्थित थे।
