Home छत्तीसगढ़ नाद मंजरी में वैष्णव संगीत महाविद्यालय की बेटियों ने पाया अवार्ड

नाद मंजरी में वैष्णव संगीत महाविद्यालय की बेटियों ने पाया अवार्ड

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पद्मश्री पं. रामलाल बरेठ के निर्देशन में पत्रकारों और समाज कल्याण के हित मे काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता नाद मंजरी 2024 का आयोजन विगत 2 से 4 अगस्त को बीटीसी कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के आडिटोरियम में किया गया। इसमें कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु राजापारा स्थित श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्राओं ने हिस्सा लेकर कई अवार्ड अपने नाम किया।

          रायगढ़ कथक घराने की वंश परंपरा से जुड़ी नन्हीं नृत्यांगना मिष्ठी वैष्णव पिता सनत वैष्णव ने माईनर वर्ग एकल कथक में प्रथम स्थान, कु. नोवीता कंवर पिता अमित कंवर ने सब जूनियर वर्ग एकल कथक में द्वितीय स्थान, कु. विजेता नारायण सिंह ठाकुर पिता मनमोहन सिंह ठाकुर ने जूनियर वर्ग एकल कथक में द्वितीय, कु. रिद्धिमा पांडेय पिताश्री आशीष पांडेय ने जूनियर वर्ग एकल कथक की उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम, कु. अंशु मानिकपुरी ने जूनियर वर्ग एकल उप शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर कला के क्षेत्र में नगर का नाम रोशन किया है।

                     इन प्रतिभावान छात्राओं ने गुरु शरद वैष्णव के निर्देशन में अपनी सफलतम लाइव प्रस्तुति से दर्शकों एवं निर्णायकों की खूब तालियां बटोरी। गुरू शरद वैष्णव को नृत्य संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सृजन-मनीषी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पद्मश्री गुरू रामलाल बरेठ, भूपेंद्र बरेठ, गुरु पं. सुनील वैष्णव, आयोजक मंडल पंकज खंडेलवाल, देवेन्द्र गोस्वामी, साहिल सिंह की उपस्थिति रही।

                                     संगत पर कलागुरु पं. सुनील वैष्णव तबला, दीपक साहू तबला, शरद वैष्णव पढंत, लालाराम लोनिया गायन पर थे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों पर मधुगुंजन संगीत समिति के सदस्यों एवं वैष्णव संगीत महाविद्यालय के गुरुओं सहित अनेक शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

You may also like