Home छत्तीसगढ़ भूख हड़ताल के आठवें रोज दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने जमकर लगाए नारे

भूख हड़ताल के आठवें रोज दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने जमकर लगाए नारे

by SUNIL NAMDEO

रायपुर (सृजन न्यूज)। अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें रोज भी भूख हड़ताल पर बैठे वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी एकता की ताकत भी दिखाई।

              नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर वाहन चालक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, दैनिक श्रमिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों ने दिनभर शासन के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा और संभाग महामंत्री ऋषिकेश गुनी ने संयुक्त रूप से बताया कि नियमितीकरण और स्थायीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी।

You may also like