Home रायगढ़ न्यूज नवोदित दुर्गा उत्सव समिति के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

नवोदित दुर्गा उत्सव समिति के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था नवोदित दुर्गा उत्सव समिति द्वारा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर लगाए भंडारे में रामभक्तों ने लोगों को प्रसाद वितरित कर भरपेट भोजन कराया।

                               रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए सत्तीगुड़ी चौक में भरत कूप के समीप भंडारे का आयोजन किया गया। नवोदित दुर्गा उत्सव समिति के कर्ताधर्ताओं ने निःस्वार्थ भाव से लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन परोसते हुए उनकी सेवा की। तपती धूप होने के बावजूद समिति सदस्यों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर खुद को धन्य किया।

                         इस अवसर पर मेयर इन कौंसिल मेम्बर विकास ठेठवार, जय साहू, राकेश चौधरी, अज्जू यादव, प्रकाश सोनी, दीपक निषाद, दीपेश पांडेय, सतीश अग्रवाल, विजेंद्र यादव, दद्दू ठाकुर, नानू यादव, देवेश यादव और पंकज शर्मा सहित नवोदित दुर्गा उत्सव समिति के लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

जगह – जगह हुआ भंडारे का आयोजन

कला और संस्कारधानी नगरी में तीज-त्यौहारों का अलग महत्व है। यही वजह रही कि हनुमान जयंती पर शहर के हनुमान मंदिरों के अलावे विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह भंडारे आयोजित कर लोगों को प्रसाद वितरित किया।

You may also like