Home छत्तीसगढ़ भाजपा राज में बेलगाम हो चुके हैं अपराधी – दीपक बैज

भाजपा राज में बेलगाम हो चुके हैं अपराधी – दीपक बैज

by SUNIL NAMDEO EDITOR

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार सत्यजीत घोष पर कातिलाना हमले की निंदा की

रायपुर (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में पत्रकार सत्यजीत घोष के ऊपर हुये कातिलाना हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब हो गयी है। अपराधी और गुंडे तत्व बेलगाम हो चुके है। सरकार का इकबाल समाप्त हो गया। सरेआम लूट, डकैती, चाकूबाजी, बलात्कार की घटनायें हो रही है। आम आदमी और पत्रकार कोई सुरक्षित नहीं है।

            प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि पत्रकार सत्यजीत घोष (टीवी छत्तीसगढ़ नाऊ के डायरेक्टर) के साथ रात के अंधेरे में अज्ञात तत्वों के द्वारा पीछे से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया गया। उनका उपचार जिला अस्पताल रायगढ़ में चल रहा है। सत्यजीत घोष अपने पूरे काम निपटाकर रात में अपने घर जाने के लिए घर के पास ही पार्किंग में गाड़ी खड़े कर घर की ओर जा रहे थे तभी अंधेरे का फायदा उठाकर उनके साथ यह घटना को अंजाम दिया गया।

         कांग्रेस मांग करती है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दी।

You may also like