Home रायगढ़ न्यूज डेंगू के डंक से वार्ड नंबर 14 को बचाने पार्षद सक्रिय

डेंगू के डंक से वार्ड नंबर 14 को बचाने पार्षद सक्रिय

by SUNIL NAMDEO EDITOR

टेमी फास्ट लिक्विड वितरण, स्प्रे व डेंगू से बचाव संबंधी बांटे गए पाम्पलेट


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर निगम वार्ड क्रमांक 14 की जागरूक पार्षद अनुपमा शाखा यादव और जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने अपने वार्ड तथा आसपास मोहल्ले में बढ़ते डेंगू रोग को ध्यान में रखते हुए वार्ड के घर-घर जाकर टेनी लिक्विड बांटा।

                डेंगू मच्छर उन्मूलक स्प्रे करवाया। लोगों को अपने घरों को साफ सुथरा रखने व परिवार को डेंगू से बचाव के उपाय समाधान व रोग होने पर उससे बचाव के उपाय भी बताए। यही नहीं, उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी गिनाई। वार्डवासियों को पाम्पलेट का वितरण कर डेंगू रोग से लोगों को सावधान रहने की ताकीद भी की गई।

You may also like