रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद और एमआईसी सदस्य अनुपमा यादव तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने वार्ड के सफाई कामगारों, स्वच्छता दीदियों को दिवाली पर्व एवं गोवर्धन पूजा पर मिष्ठान व वस्त्र बांटकर खुशियों का इजहार किया।
इस अवसर पर शाखा यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिन सफाई कर्मियों के साथ आज हम इस पुनीत त्योहार पर खुशियां सांझा कर रहे हैं। बदले में उनकी मुस्कुराहट की एक झलक मिलने पर मुझे जो सकून मिलता है, वह अनमोल है। इन्हीं की बदौलत आज बढ़ते प्रदूषण के दौर में हम सब स्वच्छ वातावरण में जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं। ऐसे में इन सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। इस दौरान शाखा यादव की माताश्री ने भी सफाई कामगारों के साथ खुशियां बांटकर उन्हें अपना स्नेहिल आशीर्वाद भी दिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सफाई कामगार उमेश गोपाल, अरुण अजय और स्वच्छता दीदियाँ गंगोत्री यादव, स्नेहलता उरांव, सुमन सागर, ज्योति लहरे, वनिता बाग, नंदिनी सोना, जय हमजोली की उपस्थिति रही।