Home रायगढ़ न्यूज न बोल पाती और न ही सुन सकती, फिर भी हुआ इज्जत पर हमला

न बोल पाती और न ही सुन सकती, फिर भी हुआ इज्जत पर हमला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मूक-बधिर युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुसौर पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता दिखाते हुए एक मूक-बधिर युवती से छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मनचले युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर  जेल भेजा है।

                   मूकबधिर युवती से छेड़खानी की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर विधिवत पीड़िता के मूकबधिर होने की पुष्टि के लिए पंचनामा तैयार कर पीड़िता का मूकबधिर विशेषज्ञ से कॉउंसलिग कराया गया और आरोपी को महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है। घटना के संबंध में 11 जुलाई को थाना पुसौर में स्थानीय महिला द्वारा उसकी मूकबधिर बेटी के साथ आरोपित बसंत यादव (36 साल) निवासी थानाक्षेत्र पुसौर द्वारा गंदी नीयत से छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई

                       रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कल सुबह करीब 10 बजे गांव के सार्वजनिक बोर के पास बसंत यादव ने लड़की को गंदी नीयत से पकड़ा और छेडखानी किया। लड़की अपने आप को बसंत से छुड़ा कर घर आयी और घटना बताई। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने आई महिला से मिली जानकारी पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर थाना पुसौर में आरोपी बसंत यादव के खिलाफ धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पीड़िता के मूकबधिर होने की पुष्टि के लिए पंचनामा तैयार किया गया तथा पीड़िता का मूकबधिर विशेषज्ञ से काउंसलिंग कराया गया।

                      दूसरी ओर टीआई पुसौर रोहित बंजारे द्वारा हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की शीघ्र पतासाजी गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना और प्रधान आरक्षक भगत सिदार की अहम भूमिका रही है

You may also like