निविदा शर्तों के तहत कार्यवाही करने की दी गई चेतावनी
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। वार्ड क्रमांक 25 में सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर ठेकेदार को निगम प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर निविदा शर्तों के अनुसार कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
निगम प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 25 मूर्तिकार घर से पांडेय घर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी किया गया था। उक्त निविदा के लिए मुकुट नगर शाप नगर 9 अभिलाष कंस्ट्रक्शन को कार्यादेश जारी किया गया था, लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा लेआउट उपलब्ध कराने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया।
इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर जियोटेग फोटोग्राफ के साथ कार्य की प्रगति संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर निविदा शर्तों के अनुसार कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।