रायगढ़। शुक्रवार को निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने टाइम लिमिट (समय सीमा) की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सड़कों पर वाहनों को पार्किंग करने एवं अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता को दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीज एन सहित कार्यालय में आए आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण कर पोर्टल में अपडेट करने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया। आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी एवं विभाग प्रमुख कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि समय सीमा की बैठक में जनदर्शन के अलावा कार्यालय में प्राप्त महत्वपूर्ण आवेदनों को भी शामिल किया जाता है। इसमें संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों को प्रेषित कर उसका समय पर निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आवेदनों को निराकरण करने पर लेटलतीफी की जा रही है। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने विभिन्न जनदर्शन एवं कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए। समय सीमा के भीतर आवेदनों का निराकरण नहीं होने की स्थिति पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में कलेक्टर टीएल, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन के अंतर्गत मिले एक-एक आवेदन पर चर्चा की गई। इस दौरान शहर के कबीर चौक से छातामुड़ा, गोगा राइस मिल से ट्रांसपोर्ट नगर रोड एवं शहर के सभी आउटर एवं मुख्य चौक चौराहों सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग और अवैध ठेला गुमटी वालों के अतिक्रमण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गो को नया बनाया गया है। वाहनों के पार्किंग व ठेला गुमटी वालों के अतिक्रमण से सड़क खराब होने की शिकायत सामने आ रही है। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को पत्र लिखने एवं निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क पर वाहन पार्किंग एवं अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने अभियान चलने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सफाई संबंधित शिकायतों पर करें त्वरित कार्रवाई
बैठक में कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि शहर की सफाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इस पर गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सफाई से संबंधित मिले शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह कृष्णा वैली में निर्मित नाली से पानी निकासी अवरोध होने एवं सड़कों पर नाली का पानी बहने संबंधित आवेदन पर चर्चा की गई। इसपर कॉलोनी के नाली को मुख्य नाली से जोड़ने के लिए नालियों के ऊंचाई का मिलान करने और समस्या का हल निकालने के लिए संबंधित वार्ड के इंजीनियर को निर्देशित किया गया। इसके बाद ढिमरापुर चौक से जिंदल प्लांट तक सड़क की जर्जर अवस्था संबंधित आवेदन पर भी चर्चा की गई। इस पर जिंदल प्लांट प्रबंधन को सड़क निर्माण के लिए पत्र प्रेषित करने कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया को निर्देश दिया गया।

संजय परिसर में बनेगा मॉडर्न शौचालय
संजय कॉम्प्लेक्स परिसर में मॉडर्न शौचालय का निर्माण होगा। इसमें मॉल में उपलब्ध शौचालय की तरह सुविधा लोगों को मिलेगी। इसके लिए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने संजय कंपलेक्स परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया एवं सहायक अभियंता श्री अशोक सिंह को वर्तमान सुलभ शौचालय का नाप जोख करने और जल्द ही शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने यहां निर्माणाधीन नाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गैलेक्सी मॉल तरफ से आ रहे बड़े नाले के फ्लो एवं भविष्य में बढ़ते बाजार और पानी निकासी बहाल हो इसे ध्यान में रखकर ही नाला निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। कमिश्नर से क्षत्रिय ने बाजार को व्यवस्थित रखने एवं नाला निर्माण के संबंध में वहां के व्यापारियों से चर्चा करते हुए निर्माण कार्यों में सहयोग करने की अपील की।