Home रायगढ़ न्यूज बाढ़ प्रभावित आरयूबी, पैठू डबरी, मोदीनगर पर चौकस है निगम प्रशासन

बाढ़ प्रभावित आरयूबी, पैठू डबरी, मोदीनगर पर चौकस है निगम प्रशासन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

आयुक्त ने बनाई टीम, जल भराव क्षेत्र की हो रही सतत निगरानी


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम की टीम द्वारा लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शहर के जल भराव क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है। बरसात में रात के समय भी सफाई दरोगा और सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करते रहे।

                        बाढ़ नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन द्वारा टीम गठित की गई है। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी इंजीनियर, सफाई दरोगा, सुपरवाइजर को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत सफाई दरोगा और सुपरवाइजर द्वारा शनिवार की शाम लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रात के समय भी शहर के जल भराव क्षेत्र पैठूडबरी, मोदी नगर क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

         नालों में पानी निकासी ठीक तरह से हो कही जाम न हो इसकी भी जांच की जा रही है। इस दौरान नाला के आसपास के लोगों से भी संपर्क कर मोबाइल नंबर साझा किया गया है। नाला किनारे रहने वाले लोगों को जल भराव की स्थिति होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही गई है। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाढ़ के लिए गठित सभी टीम को अपने अपने क्षेत्रों में संपर्क बनाए रखने और चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।

You may also like