
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। 2 अक्टूबर को गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती के अवसर पर रायगढ़ नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता जन जागरुकता अभियान में सक्रिय भागीदारी तथा नगर पालिक निगम के आव्हान पर अपनी सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका निभाने हेतु स्वच्छता दीदियों से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों शासकीय संस्था के सदस्यों शैक्षणिक संस्थाओं से एनएसएस एनसीसी के वालेन्टियर्स, पत्रकार, यू-ट्युबर्स, कलाकारों, चित्रकारों, माई भारत के सदस्यों का नगर पालिक निगम परिसर में भव्य सम्मान समारोह में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन कर गुलाब फूल के साथ प्रशस्ति पत्र, चित्रकला पोस्टर, वॉल पेंटिंग के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के पूर्व उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। महापौर, सभापति व निगम आयुक्त ने सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य मे स्वच्छता अभियान मे इसी प्रकार सहभागिता का आव्हान किया।
नगर निगम द्वारा रायगढ़ के विभिन्न शिक्षा संस्थाओं से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारियों के साथ जिला संगठक भोजराम पटेल को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
नगर के शासकीय महाविद्यालय में कि. शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ.कपूरचंद गुप्ता, प्रो. दीप्ति निकुंज के साथ 5 छात्र, 5 छात्रा स्वयंसेवक नितिश कुमार बरेठ, एकांश पटेल, जाकिर खान, मो.मजीद, प्रमोद कुमार साहू, अंकिता भोय, अंशु यादव, अंजू पटेल, सलीमा भगत, स्नेहा सिंह, शास. पालूराम धनानिया कामर्स एण्ड आटर्स कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. उषा नायक एवं प्रो. संतोष नायक के साथ 5 छात्र सुनील कुमार झरिया, रितेश कुमार चौहान, ऋषि महंत,सुमित पटेल, आलोक रंजन दुबे, 5 छात्रा आयशा खान, सूर्या सिंह चौहान, सौम्या चौहान, एकता यादव, काजल चावले स्वयंसेवक इसी प्रकार केएमटी गर्ल्स कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी नीति देवांगन और 5 स्वयंसेविका खुशबू साहू, स्नेहा चौहान, खीरकुमारी जायसवाल, मोनिका साहू, रीना यादव, उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली से कार्यक्रम अधिकारी सौदागर चौहान, सहायक रजनीश कुमार सिंह एवं 5 स्वयंसेवक देवेन्द्र शर्मा अनिल चौहान, लाला साहू, लखन यादव, अरमान दास, जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा, रायगढ़ से प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र चक्रधारी एवं 5 स्वयंसेवक रवि नारायण बारीक, प्रीति मेहर, जागेश्वर प्रधान, बिंदिया गुप्ता, भूपदेव थनापति, अखिलेश गुप्ता, मेरा युवा भारत के जिला अधिकारी चंद्रभूषण चौबे एवं स्वयंसेवक सुशांत पटनायक, सुखदेव टंडन नवीन दुबे को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, उपायुक्त सुतीक्षण यादव, चित्रकार और केलिग्राफर मनोज श्रीवास्तव, युवा भारत के जिला अधिकारी चंद्रभूषण चौबे एवं निगम जनसंपर्क अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया।

