Home रायगढ़ न्यूज बाढ़ और डुबान क्षेत्र में निगम प्रशासन अलर्ट

बाढ़ और डुबान क्षेत्र में निगम प्रशासन अलर्ट

by SUNIL NAMDEO EDITOR

संभावित बाढ़ से निबटने पानी निकासी के लिए रात से हुआ बचाव कार्य

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीती रात से हुई बारिश से निगम क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। पानी निकासी को बहाल करने के लिए छोटे बड़े नालों की सफाई, नालों के अवरुद्ध को हटाने, पानी निकासी के लिए वैकल्पिक कच्ची नाली निर्माण, गैंग लगाकर और जेसीबी, वॉल जेट शक्सन मशीनरी से लगातार की जा रही है।

           निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार निगम प्रशासन की टीम बाढ़ ग्रस्त स्थल में जाकर सतत निगरानी के साथ राहत का कार्य कर रहे हैं। कल से हो रही लगातार बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। पिछले 14 घंटों में दो एम एम से जायद बारिश दर्ज की गई है। शहर के कई जगह नाला पर अतिक्रमण होने के कारण लगातार हो रही बारिश से पानी निकासी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

                         अतिक्रमित नाली नालों की सफाई और पानी निकासी सही हो इसके लिए भी निगम की सभी जोन, वार्ड के लिए गठित बाढ़ नियंत्रण टीम द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान पानी निकासी के लिए दूरस्थ जगहों पर बने मिट्टी, पत्थर आदि को भी हटाया जा रहा है। जल भराव क्षेत्र में पानी निकासी के लिए विकल्प के रूप में नाला बनाने और छोटी नाली को बड़े नालों में जोड़ने, झाड़, कचरे आदि के अवरुद्ध को भी जेसीबी और गैंग के माध्यम से हटाने के कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं। रात से ही इंजीनियर्स, सफाई दरोगा और सुपरवाइजर वार्डो का निरीक्षण कर रहे हैं।

                     कल से हो रही लगातार बारिश से निर्मित पानी निकासी और बाढ़ की स्थिति को बहाल करने आज सुबह निगम की टीम वार्ड क्रमांक 2, धांगरडीपा, पैठूडबरी, वार्ड 43 सराईभद्दर, वार्ड 3 न्यू होरिजन स्कूल, वार्ड 8 सिद्धिविनायक कालोनी, वार्ड 10 राजामहल रोड, वार्ड 29 ललित स्कूल, वार्ड 30 होगा मंदिर, मालधक्का, जेल पारा संजय कॉम्प्लेक्स आदि कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर लगातार कार्य कर रही है और पानी निकासी को बहाल किया जा रहा है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए पंचायती धर्मशाला, प्राथमिक शाला बोईरदादार, प्राथमिक शाला भगवानपुर, खर्रा घाट सामुदायिक भवन, इंदिरा नगर सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला कौहाकुण्डा, कयाघाट सामुदायिक भवन आदि राहत शिविर बनाए गए हैं।

कमिश्नर कर रहें हैं मॉनिटरिंग

बाढ़ एवं आपदा से निबटने के लिए कल रात से ही निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी निगम की टीम के साथ सतत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बाढ़ ग्रसित सभी क्षेत्र के लिए गठित टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहने, गैंग लगाने, मशीनरी एवं वॉल जेट शक्सन से पानी निकासी बहाल करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा लगातार जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है और पानी निकासी के लिए दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

You may also like