रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लचर कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा घेराव के लिए 24 जुलाई को रायगढ़ के कांग्रेसी रायपुर रवाना होंगे।
उक्ताशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्तागण इस कार्यक्रम में पूरे दमखम व जोश से रवाना हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य की लचर कानून-व्यवस्था, अपहरण, लूट-पाट, हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी के विरोध में विधानसभा घराव के निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर विगत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में व पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू की उपस्थिति में बैठकों का दौर चला था।
जिला शहर ब्लाक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, इंटक महिला कांग्रेस, मोर्चा संगठन, समस्त प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि विधानसभा भवन का घेराव जोरदार होनी चाहिए ताकि इसकी आवाज दिल्ली और देश के अन्य राज्यों तक पहुंचे, जिससे डबल इंजन की इस सरकार को अपनी कमजोरी का अहसास हो सके। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि 24 जुलाई के विधानसभा घेराव में रायपुर जाने की तैयारी हो चुकी है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रवाना होंगे।
जिला संगठन से जिन महत्वपूर्ण नेताओं को रायपुर कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, वे पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, दीपक पांडेय, शाखा यादव, राकेश पांडेय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, एनएसयूआई इंटक व युवा कांग्रेस पदधिकारी व कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी, समस्त कांग्रेस पार्षदगण, सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकरणी के ऊर्जावान सदस्य घेराव को सफल बनाने रायपुर कूच कर रहे हैं।