Home राजनीतिक रायगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थाना, भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग की

रायगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थाना, भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग की

by SUNIL NAMDEO

खरसिया विधायक उमेश पटेल की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सोशल और प्रिंट मीडिया में रायगढ़ पुसौर तथा अन्य स्थानों के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा खरसिया विधायक उमेश पटेल की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अशोक चिन्ह के अपमान को लेकर की गई अनर्गल निराधार टिप्पणी के मामले को लेकर रायगढ़ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने सिटी कोतवाली पहुंच कर भाजपा नेताओं पर प्राथमिकता दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।

       कांग्रेस ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि गत 16 सितंबर को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी की वोट अधिकार रैली आयोजित थी जिसका नेतृत्व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान के छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलेट कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक खरसिया उमेश पटेल सहित दिग्गज कांग्रेसी नेतागण शामिल थे। काफिले के जिस वाहन में सचिन पायलेट लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, उसके बोनट पर ही उमेश पटेल उसमें लगे बैनर पर बैठे थे। बैनर में चक्र की आकृति वाली एक वोटर अधिकार की प्रतीक तस्वीर थी, जिसे लेकर भाजपा नेता अशोक चिन्ह कहकर उसके अपमान किए जाने का अनर्गल आरोप लगा कर एक साफ सुथरी छवि वाले कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के विषय में जिस प्रकार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में टिप्पणी कर रहे हैं, वह कतिपय क्षमा योग्य नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस विषय पर थाना प्रभारी से अनुरोध करती है कि शीघ्रातिशीघ्र दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराध पंजीबद्ध कर उन पर कार्यवाही करे, ताकि भविष्य में अमन शांति वाले रायगढ़ जिले में अफवाह फैलाकर कोई सत्ता से जुड़े कार्यकर्ता अपना राजनीतिक पहुंच का प्रभाव दिखाकर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मानहानि न कर सके।

इसमें जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, वरिष्ठ नेता दीपक पाण्डेय, अरुण गुप्ता, महामंत्री शाखा यादव, विकास शर्मा, आशीष शर्मा, अनिल अग्रवाल चीकू, राकेश पांडेय, सत्यप्रकाश शर्मा , महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, पूर्व महापौर जानकी काटजू, यशोदा कश्यप, संजुक्ता सिंह, बीनू बेगम, दयाराम धुर्वे, रामलाल पटेल, यतीश गांधी, नारायण घोरे, प्रवक्ता दीपक मंडल, संदीप अग्रवाल, नरेश जयसवाल, रवि पांडेय, प्रदीप मिश्रा, अमृत काटजू , लोकेश साहू, अज्ञात मल्होत्रा, सुनील आनंद, राजेंद्र यादव, अज्ञात खुशीराम मल्होत्रा , रमेश कुमार भगत, श्याम बैरागी, बाबूलाल चौहान, गोविंद साहू , तरुण गोयल, अमोल अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, सुदेश लाला, वकील सिद्दीकी, प्रदीप चौहान, सोनू पुरोहित सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इन पर अफवाह फैलाने का आरोप
कांग्रेस ने अपने शिकायत पत्र में इन भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि काग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो अनुशासन के दायरे में कार्य करती है, अतएवथाना प्रभारी से सकारात्मक व अपेक्षित कार्यवाही चाहती है यदि दोषि भाजपा के कार्यकर्ता, अरुणधर दीवान, प्रवीण द्विवेदी, मनोज शर्मा, सनत नायक, विकास केडिया, पवन शर्मा, सूरज शर्मा, पीयूष चौवल, अरुण विदखेरी, सौरभ चौधरी, जैमिनी गुप्ता, मनीष रावलानी, गोपाल अग्रवाल, टिकेश्वर डनसेना, ओमकार तिवारी, आलोक पटेल, शैलेष माली, महेश साहू, प्रतीक अग्रवाल, नरेश पटेल पर कानून और व्यवस्था के तहत लोकतांत्रिक संविधान का पालन करते हुए कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

You may also like