छग कांग्रेस की सहप्रभारी ने नगरीय, पंचायती चुनाव और संविधान रक्षक एजेंडे पर ली अहम बैठक, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली मौन रैली
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक संगठन की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग की मौजूदगी में आहूत हुई।जिला कांग्रेस ग्रामीण के ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार और शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उनका व पूर्व केबिनेट मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया, साथ ही पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया। तत्पश्चात संगठनात्मक गतिविधियों, नगरीय व पंचायत चुनाव और संविधान रक्षक अभियान के एजेंडे को लेकर रायगढ़ विधानसभा स्तरीय यह बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं से एजेंडे को लेकर प्रदेश सह प्रभारी जरिता ने नगरीय निगम चुनाव पर पार्षदगणों से उनके सुझाव लिए व विस्तार से चर्चा की।
सुश्री जरीता ने कहा कि जल्द ही हमारा पूरा प्रदेश नगरीय व पंचायती चुनावी मोड में आने वाला है। ग्रामीण सुशासन व्यवस्था के लिए पंचायती राज की कल्पना व उसे लागू करने में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, अतएव हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम नगरीय निकायों व पंचायतों के चुनाव में अपनी पूरी ऊर्जा से कार्य करें। कांग्रेस ने लंबी अवधि से आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी। कांग्रेस कार्यकर्ता हर चुनाव लड़ने व जीतने में सक्षम हैं। ये लड़ाई जीतने के लिए हमें केवल कांग्रेस की विचारधारा व संविधान रक्षक एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
बैठक के बाद सुश्री जरिता और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस भवन से गांधी प्रतिमा तक मौन मार्च का नेतृत्व किया। विधानसभा स्तरीय बैठक को पूर्व कैबिनेट मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल और अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय जगदीश मेहर, नगेंद्र नेगी, महापौर जानकी काटजू, रामकुमार भगत, नारायण घोरे, सलीम नियारिया, विकास शर्मा, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महन्त, हरेराम तिवारी, संजय देवांगन, राकेश पांडेय, रामकुमार भगत, अरुण गुप्ता, सेवादल मुख्य संगठक शकील अहमद, रानी चौहान, आरिफ हुसैन, संतोष बोहिदार, दयाराम धुर्वे, वासुदेव प्रधान, बीनू बेगम, रत्थू जायसवाल, संजय चौहान, लखेश्वर मिरी, रंजना पटेल, मुरारी भट्ट, मनोज साहू, गोरेलाल बरेठ, नरेश जायसवाल, राजेश कछवाहा, अमृत काटजू, पूर्णानंद शर्मा, आशीष शर्मा, रवि पांडेय, अभिजीत श्रीवास, सुदेश लाला, दुलाल शर्मा, वसीम खान, विनोद कपूर, रिंकी पांडेय, लक्ष्मीनारायण साहू, गोविंद साहू, पदमा चौहान, श्यामा सिंह, लता खूंटे, विमला यादव, संजुक्ता सिंह, ममता बाला, अनूप बघेल, वकील अहमद, संतोष कुम्हार, राजीव नयन सिंह, संजय विश्वाल, बिहारी लाल, शौकीलाल चौहान, श्यामसुंदर साहू, अरुण कुमार, कालियाराम प्रधान उपस्थित थे।