Home रायगढ़ न्यूज कुंठित मानसिकता वाली कांग्रेस है विकास विरोधी : पूनम सोलंकी

कुंठित मानसिकता वाली कांग्रेस है विकास विरोधी : पूनम सोलंकी

by SUNIL NAMDEO

महापौर के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष पूनम का पटलवार

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने महापौर जानकी काटजू के पानी टंकी के भूमिपूजन पर आपत्ति दर्ज कराए जाने के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस को विकास विरोध और कुंठित मानसिकता की पार्टी बताया।

भाजपा नेत्री ने कहा कि पांच साल में महापौर निगम में पांच बड़े विकास कार्य बताए। एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने ओपी चौधरी को एतिहासिक मतों से जिताया है। यही वजह है कि कांग्रेस उनसे विद्वेष रखती है और उनके कार्यों में मीन मेख निकालती है। 5 साल महापौर रहते जानकी काटजू विकास कार्य की एक ईंट नहीं रख पाईं, जबकि विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक साल के अंदर ही नगर निगम सड़क हेतु 27 करोड़ के काम स्वीकृति किए हैं। रायगढ़ विकास हेतु संकल्पित ओपी चौधरी द्वारा जितने भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन सभी का लोकार्पण भूमिपूजन भी कर रहे। 

                पूनम ने आगे कहा कि एक वो दौर भी था जब कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने 3-3 बार केलो परियोजना के शिलान्यास का नारियल फोड़ कर चुनावी लाभ लेने की कोशिश की, लेकिन सत्ता आने पर भूल गई। भाजपा की रमन सरकार ने सत्ता मे आते ही नारियल फोड़ते की बजाय केलो परियोजना को पूरा कर सिंचाई की बड़ी सौगात आम जनता को दी है। विकास कार्य हेतु सरकारी प्रक्रिया का पालन के साथ अन्य कार्य भी जारी रहे तो समय रहते विकास कार्य पूरे होते है। अनावश्यक विलंब विकास कार्य की सबसे बड़ी बाधा है। रायगढ़ के विकास कार्यों हेतु ओपी चौधरी सभी विभागों में प्रक्रिया जल्दी कराना चाहते है ताकि अनावश्यक विलंब ना हो।

          यही नहीं, पूनम का कहना है कि ओपी चौधरी की बड़ी जीत के बाद रायगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा परिसर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास कॉलेज खेल के क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट नेट क्रिकेट की सुविधा आम जनता को मिल चुकी है। भूमि पूजन के साथ ही पानी टंकी के नए निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और 6 वार्ड के निवासियों को 20 लाख लीटर पानी मुहैया हो सकेगा। पानी आम जनता के जीवन की मूलभूत आश्यकता है और ऐसे मसलों में साथ आने की बजाय महापौर जानकी ने आरोप लगाकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस को जनहित से जुड़े मुद्दे से कोई सरोकार नहीं है।

                  बहरहाल, बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जो परिषद में पास होने के बावजूद दूसरे निर्माण कार्य करा दिए गए हैं लेकिन ऐसे मसलों में जनहित को देखते हुए विरोध की बजाय भाजपा सकारात्मक राजनीति की पक्षधर रही है। कांग्रेस की सत्ता रहने के बाद पांच साल तक महापौर रहने के बावजूद जानकी काटजू पानी टंकी का निर्माण नहीं करा पाईं।अब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसके निर्माण का बीड़ा उठाया है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों उठ रहा, यह समझ से परे है

You may also like