Home रायगढ़ न्यूज लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव

लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 24 जुलाई को राज्य की लचर कानून-व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट, हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी के विरोध में विधानसभा घराव के निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में व पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू की उपस्थिति में अनिवार्य बैठक आहूत की गई।

                            अनिल शुक्ला ने बैठक में उपस्थित जिला शहर ब्लाक कांग्रेस युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, इंटक, महिला कांग्रेस एवं मोर्चा संगठन, समस्त प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल अपने-अपने स्तर पर आवश्यक बैठक लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी देते हुए 24 तारीख के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करावें।

              पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार आपको अवगत करा रहा हूं कि आप सभी अविलंब स्थानीय स्तरों पर बैठकों का आयोजन कर पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ घेराव कार्यक्रम के माध्यम से आवाज बुलंद करने का आग्रह किया है ।

                   बैठक में अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री, विकास ठेठवार नगर कांग्रेस अध्यक्ष, राकेश पांडेय प्रांतीय महासचिव युवा कांग्रेस, अरुण गुप्ता, रितेश शर्मा, संतोष चौहान, शकील अहमद मुख्य संगठक सेवादल, अभिषेक शर्मा, अमृत लाल काटजू, मिलन मिश्रा, नरेश जायसवाल, कामता पटेल, वासुदेव प्रधान, अनुराग गुप्ता, वीनू बेगम, रिंकी पांडेय, रंजना पटेल, संजुक्ता सिंह राजपूत, यशोदा कश्यप, आकाश समुंदरे, दादू पटेल सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

You may also like