सड़क में विचरण कर रहे मवेशियों को निगम परिसर ले जाकर सौंपेंगे कमिश्नर को
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में 16 अगस्त को गोवंश सत्याग्रह कार्यक्रम होगा।
विदित हो कि प्रदेश में भाजपा शासन आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना बन्द होने के फलस्वरूप सड़कों में विचरण कर रहे मवेशियों को गौ सत्यग्रह कार्यक्रम के तहत 16 अगस्त के पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा गौ वंशों को (गाय, बैल, भैंस) ले जाकर निगम कमिश्नर को सुपर्द कर भाजपा सरकार की नीति का विरोध किया जावेगा।
गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों के बन्द होने से सड़कों में पशुओं की संख्या और दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इस कारण मवेशियों और इंसानों के घायल व बेमौत असमय मृत्यु होने की खबरें रोज सुर्खियों में हैं जो चिंता का कारण है। गोठानों के बन्द होने से मवेशियों को खाने की वनस्पति की कमी होने के कारण वे भोजन की तलाश में मानव बस्तियों की ओर बढ़ते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ जाता है और यातायात भी बाधित होता है। ऐसे में दुर्घटनाएं भी होती हैं। इस पर हठधर्मी सरकार का इस पर गंभीर न होना चिंता का विषय है।
कांग्रेस इस गोवंश सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को नींद से जगाने हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं को सुपुर्द करने का कार्यक्रम कर रही है। इसके लिए जिला कांग्रेस भवन से निगम कमिश्नर कार्यालय तक सड़क में विचरण करने वाले मवेशियों को हाँकते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर हुए ले जावेंगे व उनके सुपुर्द कर देंगे ,ताकि वह हमारी आवाज प्रदेश की बीजेपी सरकार तक पहुंचाएं।