Home रायगढ़ न्यूज स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने तरेरी भौंहे, ईई को सौंपा ज्ञापन

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने तरेरी भौंहे, ईई को सौंपा ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधीक्षण यंत्री विद्युत मनीष तनेजा को स्मार्ट मीटर के संबंध में ज्ञापन प्रेषित करते हुए जनहित से जुड़ी बातों की विद्युत विभाग रायगढ से जानकारी चाही।
                            कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में बताया कि जिन-जिन राज्यों में जहां भी स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां के उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की शिकायतें संबंधित विद्युत विभाग को दी हैं। इस विसंगति के कोई ठोस समाधान से सरकार व बिजली विभाग लोगों को संतुष्ट क्यों नहीं कर पा रही है। वहीँ ये भी देखा गया है कि उन क्षेत्रों के 99 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ता बढ़े बिजली बिल आने से परेशान हैं। चूंकि, रायगढ में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि स्मार्ट मीटर जबरिया नहीं लगा सकते। विभाग भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने को बाध्य नहीं कर सकते। फिर भी सूचना मिल रही है कि यदि कोई उपभोक्ता अभी यह स्मार्ट मीटर नहीं लगवाता है तो उसे बाद में अधिक पैसा देकर मीटर लगवाना पड़ेगा। आम उपभोक्ता भयभीत होकर मीटर लगवाने जबूर हो रहा है। इस बात की सच्चाई से विभाग हमें अवगत करावे?
               पूर्ववर्ती सरकार में शासन ने गरीबों के लिए जो एकल बिजली योजना चालू की थी क्या वह स्मार्ट मीटर लगने के बाद समाप्त ही जाएगी या यथावत रहेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में जो 400 यूनिट तक के बिजली बिल हाफ की सुविधा उपभोक्ताओं को दी थी उसका लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा। वर्षों से मीटर रिडिंग लेने वाले रीडरों की जीविका की क्या व्यवस्था की है, विद्युत विभाग द्वारा उनका नियोजन कहाँ करने की योजना बनाई गई है। अधिकांश उपभोक्ता अधिक बिल आने की दशा में वर्तमान में बिल किश्तों में करवाकर पटाते थे। अब प्री पेड हो जाने के कारण किश्त की संभावना समाप्त हो जाएगी ऐसे में पिछले बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को राहत देने की विभाग के पास क्या योजना है। लिहाजा, उपरोक्त समस्या का समाधान किए जाने के पश्चात ही स्मार्ट मीटर लगाए।

            बिजली विभाग में अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौपने वाले कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, प्रांतीय प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास शर्मा, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस शाखा यादव, शेख सलीम नियारिया वरिष्ठ पार्षद, नारायण घोरे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अरुण गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,शकील अहमद सेवादल संगठक, अमृत काटजू, संगीता गुप्ता, नरेश जायसवाल, राजेश कछवाहा, संतोष कुमार चौहान, रत्थू जायसवाल, विजय यादव, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो, संतोष बोहिदार, वकील अहमद, कामता पटेल, रिंकी पांडेय कांग्रेस प्रवक़्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, राजू बोहिदार, रंजना पटेल, सुदेश लाला, तरुण शर्मा, मिन्टू मसीद, रमेश कुमार भगत, आशाराम भगत, लक्ष्मी भगत, मीनाबाई कुजूर, सूरजमति उपस्थित थे।

You may also like