रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ शहीद नन्द कुमार पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया। वहीं, कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें नमन किया।
इस जयंती कार्यक्रम पर शाखा यादव ने बताया कि शहीद नन्दकुमार पटेल छत्तीसगढ़ प्रांत से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सक्रिय राजनेता रहे। वे लगातार पांच बार खरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और गृह मंत्री के रूप में राज्य को अपनी सेवा देते हुए प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी संभाला।
मई 2013 में परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी में नक्सली हमले में अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस खबर से पूरे प्रदेश कांग्रेस में शोक छा गया ऐसे महान राजनेता देशभक्त कांग्रेस के प्रतिनिधि शहीद नंद कुमार पटेल की स्मृति में आज रायगढ़ के कांग्रेसियों ने उनकी जयंती मनाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू, प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार, ब्लॉक अध्यक्ष जुट मिल चक्रधर नगर मदन महंत, पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे, अभिषेक शर्मा, संतोष कुमार चौहान, सोनू पुरोहित, संतोष बहिदार, गणेश घोरे, भरत तिवारी, रवि पाण्डेय, अभिजीत मिर्जा, मिर्जा अहमद बेग, संदीप अग्रवाल, रंजना पटेल, अमृत काटजू, यशोदा कश्यप, संजूक्ता सिंह राजपूत, राजू चौहान, शैलेष, गोविन्द साहू ,सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने दी।