रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन कार्यालय में आज कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला
और महापौर जानकी काटजू ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाल गंगाधर तिलक
शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती व जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि स्व. बाल गंगाधर तिलक एक स्वतंत्रता सेनानी, वकील और शिक्षाविद् थे
। वहीं शहीद
चन्द्रशेखर आजाद भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके बलिदान को हम नहीं भुला पाएंगे। आज ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, अजातशत्रु, जननायक बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि भी है। हम आज सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए व हम उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू, हरेराम तिवारी प्रांतीय प्रवक़्ता, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस शाखा यादव, नारायण घोरे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अरुण गुप्ता, दयाराम धुर्वे,आशीष शर्मा, संतोष चौहान, सैय्यद इम्तियाज, कामता पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।






