रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीमेंट की दरों में अकारण बेतहाशा वृद्धि, रेत माफियाओ से सांठगांठ व बढ़ती महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में बड़ा विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ। स्थानीय गांधी प्रतिमा में हाथों में सीमेंट कारखानों के साथ सरकार की कथित सांठगांठ, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के विरोध की तख्तियां लेकर कांग्रेसजनों ने नारे लगाए। वहीं, भाजपा सरकार को ललकारते हुए विष्णु टैक्स या चौधरी टैक्स लगाए जाने की मुखालफत भी की।
प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने सरकार से जानना चाहा कि आखिर कौन सी वजह है जिस कारण प्रदेश में संचालित सभी सीमेंट कंपनियों ने एक साथ सीमेंट दरों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी। जबकि, यहां सीमेंट उद्योंगों से संबंधित रॉ मटेरियल आसानी से और सुलभ दरों में मिल रहे हैं, साथ ही विद्युत और जल का भी कोई अभाव नहीं है और न ही हमे दूसरे प्रदेशों से बना तैयार माल व रॉ मटेरियल मंगवाना पड़ रहा है। हमारे यहां से ही अन्य प्रदेशों में बड़े पैमाने में सीमेंट भेजा जाता है। इस मूल्य वृद्धि के पीछे कहीं न कहीं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की बड़ी साजिश है जिसकी जांच भी जरूरी है।
महंगाई डायन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री द्वय विकाश शर्मा व शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह, संतोष चौहान, जयंत बोहिदार, संतोष बोहिदार, आशीष शर्मा, वसीम खान, सत्यप्रकाश शर्मा, गोरेलाल बरेठ, राजू टोप्पो, सैय्यद इम्तियाज खान, रोहित महन्त, अनुराग गुप्ता, गणेश घोरे, मनोज साहू, गौरव साव, संजय चौहान, संदीप अग्रवाल, देव साहू, तरुण गोयल, रितेश शर्मा, सोनू पुरोहित उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।