Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस ने शिक्षा के प्रति समर्पित शताधिक शिक्षकों को किया सम्मनित

कांग्रेस ने शिक्षा के प्रति समर्पित शताधिक शिक्षकों को किया सम्मनित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम जिसको पिछले कुछ वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी गरिमामयी वातावरण में गौशाला के पास स्थित सामुदायिक भवन में मनाया गया, जिसमें 100 से अधिक शिक्षकों में सेवानिवृत व अध्यापन कार्य मे लगे हुए भी शिक्षक हैं, उन्हें शाल-श्रीफल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

                       कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों के प्रेरणामयी उदबोधन भी हुए। कार्यक्रम को संचालित करते हुए कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव ने कहा कि शिक्षक विद्यर्थियों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहते हैं, अतएव हम कांग्रेसजन उन्हें सम्मान देते हैं। वहीं महापौर जानकी काटजू ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षकों ने अपने अध्यापन शैली, विविध नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों के माध्यम से नये आयाम स्थापित किए हैं। हमें उनके शिक्षा क्षेत्र में किये योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

               कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू, प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव , विकास ठेठवार, रिंकी पांडेय, वीनू बेगम, इम्तियाज खान व वार्ड के सम्मानित नागरिक कामकेश श्रीवास , दुर्गेश यादव उपस्थित थे। वहीं शिक्षक सम्मान ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से विकास मिश्रा, राजेश डेनियल, सुलेखा पंडा, तीजा पटवा, रमा पांडेय, सरिता उपाध्याय, केदार श्रीवास, घासी निषाद, पल्लवी थवाईत, रीमा पटवा, वीना देवी, रीता यादव ,गायत्री यादव, सीमा यादव, भीष्मदेव पैंकरा, श्वेता सिंह, प्रभुदयाल पटवा, गणेश यादव, जीवन पटेल, सीताराम उपाध्यय, महेंद्र पड़िहारी ,कीर्ति श्रीवास्तव, किरण पंडा, हर्ष सिंह, भागीरथी पटेल, प्रदीप उपाध्याय, महेश देवांगन, गौरीशंकर दुबे, किरण दास, नंदिनी साहू, सुनीता पांडेय, शीलू डेनियल, दिनेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य गुरुवर उपस्थित थे।

You may also like