रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज बस्तर टाइगर के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री स्व. महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनकी स्मृति तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात सभी कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उन्हेें याद करते हुए बताया कि स्व.कर्मा जी सर्वमान्य नेता थे। वे आदिवासियों की भलाई की हर लड़ाई पर काफी दमदारी से अपनी बात रखते थे, इसलिए वे बस्तर टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि ‘बस्तर टाइगर’ शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर हम सब उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए उनका पावन स्मरण करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में महेन्द्र कर्मा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली थीं और छत्तीसगढ़ की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया था।उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और भावुक इंसान भी थे। श्री कर्मा आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में बेहद मजबूती से अपनी बात रखते थे।
कार्यक्रम में मुख्यतः अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, प्रकाश नायक पूर्व विधायक, शाखा यादव प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, राकेश पांडेय प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महन्त, संतोष चौहान गुरुजी, सैय्यद इम्तियाज़ खान, अभिषेक शर्मा, श्री राठौर उपस्थित थे।