92
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हो रहे बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने स्थानीय विधायक व बिजली विभाग का पुतला फूंकते हुए आक्रोश जाहिर किया।
लगातार अघोषित विद्युत कटौती और आंधी तूफान के कारण ही रहे विद्युत अवरोध पर रोष जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक रायगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला व युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय मंत्री ओपी चौधरी व बिजली विभाग का पुतला दहन किया।
इस दौरान उन्होंने विरोध के नारे लगाते हुए 2 दिन में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी। पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।