Home राजनीतिक गांधी परिवार के कारण कांग्रेस बनी डूबती नाव – ओपी चौधरी

गांधी परिवार के कारण कांग्रेस बनी डूबती नाव – ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गांधी परिवार के कारण कांग्रेस अब डूबती नाव बन चुकी है। कांग्रेस के जो अच्छे लोग हैं, उनके लिए पार्टी में कोई स्कोप नहीं बचा। यही वजह है कि डूबती नाव से सब निकलकर भाग रहे हैं। यह कहना है – वित्त मंत्री ओपी चौधरी का।

                                  शहर के चांदनी चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा में सृजन न्यूज से खास बातचीत करते हुए रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की लहर ही नहीं, बल्कि सुनामी है। रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के साथ भारत की जनता मोदी को आशीर्वाद देना चाहती है। मोदी को ऐतिहासिक मतों से जीताकर तीसरी मर्तबे प्रधानमंत्री बनाकर देश को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए पब्लिक उत्साह व उमंग से लबरेज है।

कांग्रेस का ऐसा हश्र होना है दुर्भाग्य

ओपी चौधरी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के कारण, परिवारवाद के कारण, राहुल गांधी और प्रियंका वॉड्रा के कारण कांग्रेस एक ऐसी डूबती नाव बन चुकी है, जिसके कारण पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता अब भाजपा का दामन थामने लगे हैं। कांग्रेस किसी भी सूरत में गांधी परिवार से बाहर आने के लिए तैयार ही नहीं है, इसलिए कांग्रेस की दुर्गति हो रही है। भारत के लिए दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र में एक राजनीतिक पार्टी का ऐसा हश्र हो रहा है।

नौकरी को मंडी बनाकर बेचने वालों की खैर नहीं

लोक सेवा आयोग को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी पर सीबीआई जांच का निर्णय भाजपा ने सरकार बनते ही लिया है। छत्तीसगढ़ में युवा भाई-बहनों की नौकरियों को जिन लोगों ने मंडी बनाकर बेचा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

You may also like